किसान और सरकार के बीच कड़ी बनेंगे प्राधिकृत अध्यक्ष ललित कुमार सोनकर

जमराव 26 नवंबर : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तर पाटन के सेवा सहकारी समिति जमराव के धान खरीदी केंद्र में प्राधिकृत अध्यक्ष ललित सोनकर का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर,कार्य क्रम के अध्यक्षता प्राधिकृत अध्यक्ष ललित सोनकर ने किया विषय अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, महामंत्री कैलाश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू,महुदा सरपंच मनोज साहू, जमराव उपसरपंच दामोदर साहू, महामंत्री राजू साहू,यश मिश्रा,दिलीप साहू रहे।सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा भगवान बलराम की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

 फेसबुक से जुड़े 

मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान और सरकार के कड़ी के रूप ललित सोनकर को प्राधिकृत अध्यक्ष के जिम्मेदारी मिले है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 21 कुंटल धान की खरीदी हो रहा है। ऑनलाइन ऑफलाइन के माध्यम से किसान टोकन लेकर के धान बेच रहे हैं।किसान के परेशानी का सामना अधिकारी सरलता से हल करे। ठेकेदार धान की तौल नियमानुसार करें।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि तौल जैसे समस्या का हल अब प्राधिकृत अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को अब नहीं होगी साथ सरकार के योजना का लाभ किसानों को मिलेगा जिसका पूरा ध्यान प्राधिकृत अध्यक्ष के द्वारा रखा जाएगा।नई योजना के तहत धान खरीदी केंद्र से दस हजार रुपए निकाल कर वर्तमान खर्च को हाल कर सकते है।

इस अवसर पर मोती लाल साहू, जनक राम साहू, बलदाऊ पटेल, जितेंद्र साहू, केशव निर्मलकर,नाथु राम साहू, राकेश सेन,खोरबाहरा राम साहू,तामेश्वर साहू, जीधन साहू,डोमार साहू, बीरेंद्र साहू, शिवनाथ यादव,पुराणिक साहू,शैलेन्द्र साहू,राधे साहू,बीरबल पटेल, लीला राम साहू , भगवानी राम साहू सहित अन्य किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भेजनारायण ने किया।आभार व्यक्त ओपकुमार सोनकर ने किया।

विज्ञापन 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित...

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है