जामगांव आर 15 सितंबर । वृंदादेवी धाम आगेसरा में आदर्श गणेशोत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में त्रिदिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।जिसके द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता रूपेंद्र शुक्ला ने की,विशेष अतिथि भेष आठे जोन प्रभारी,डा डागेश्वर साहू,होरीलाल साहू सरपंच,कमलेश्वर साहू,चंद्रगुप्त साहू,संपत साहू सरपंच,संतराम साहू ने सियारामचंद्र जी,हनुमान जी,श्री गणेश देवा की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की मंगलकामना किए।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने भांचा सियाराम चंद्र जी हम सबके आराध्य है।विगत 22 वर्षों से आगेसरा में रामधूनी का आयोजन होना,अध्यात्म दर्शन,सांस्कृतिक,धार्मिकता का परिचायक है।हम सबको अपने जीवन में ग्रहण करने की आवश्यकता है।
महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला ने मानव जीवन का प्रत्येक सुख दुख कार्य सियाराम से प्रारंभ होता है।रामधुनी के आयोजन में पूरे ग्रामवासी बधाई के पात्र है।आप सभी के सुख समृद्धि की मंगलकामना करता हुं।
मंच संचालन ओमप्रकाश वारधे ने किया।
इस अवसर पर झुनकू राम साहू,सरजू राम साहू,भानुप्रताप साहू,कन्हैया लाल साहू,जसवंत साहू,योगेश यादव,नूरेंद्र साहू,ओमप्रकाश साहू,तीरथ पटेल,भूपेंद्र साहू,दुजराम साहू,घासीराम पटेल,चैनू राम साहू,चंद्रहास साहू,सुरेश साहू,राम्हू पटेल,रामलाल पटेल,डोमार पटेल,अंकलहु पटेल,सेवक साहू,राजेंद्र साहू,बसंत सारवा,राजू साहू,उत्तम पटेल,रोहित साहू,विश्राम साहू आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।