कुम्हारी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष पर गरजे अरुण साव और विजय बघेल

कुम्हारी 03 फरवरी : सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कुम्हारी मंडल द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मानस भवन बाजार चौक में किया गया कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय, बघेल, भाजपा संगठन जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, दुर्ग जिला चुनाव प्रभारी राजीव अग्रवाल, डॉ. सियाराम साहू पूर्व विधायक कवर्धा, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं खिलावन साहू अन्य पिछड़ा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता योगेश साहू, राकेश पाण्डेय, पी एन दुबे, राजू निषाद, मिथलेश यादव, गोल्डी गोस्वामी, दीपक चतुर्वेदी एवं अवधेश शुक्ला शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे और आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश एवं नगर को दोनों हाथों से लूटा गया पूरे कार्यकाल में जनता विकास की राह देखते रहे लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने नगर में बिजली, पानी, अस्पताल जैसे विकास के कार्य नही किये भाजपा पार्षद बहुत तकलीफ में रहे उनके वार्डो में कुछ काम नहीं हुए पूरे नगर में पक्षपात कर जनता के अधिकारों को मिटाने का कार्य किया गया। उन्होंने प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा किसानों, महिलाओं गरीब आवासहीनों के हित में काम किये है। विष्णु के सुशासन में महज एक वर्ष में ही हमने बिना किसी भेदभाव के कुम्हारी नगर को विकास के लिए 30 करोड़ की राशि दी । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए नगर वासियों को पालिका में 24 कमल खिलाने की बात कही जिसमें 24 पार्षदों के अलावा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीना वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए नगर वासियों से भाजपा के पक्ष में वोट कर समर्थन भी मांगा।

 फेसबुक से जुड़े 

सांसद विजय बघेल में कहा कि विगत 5 वर्षों में आपके नगर में भ्रष्टाचार चरम पर था विकास के नाम पर इन्होंने सिर्फ स्वयं का ही विकास किया। अब अवसर आया है कि आप सभी अपने मत का उपयोग करते हुए इनको जवाब दें ताकि आने वाले समय मे नगर में हम विकास की नई इबारत लिख सकें।

इस मौके पर अध्यक्ष प्रत्याशी मीना वर्मा के साथ 24 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी मौजूद थे।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के विचारधारा से प्रेरित होने नगर के कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समाज सेवी व व्यवसायी सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भाजपा प्रवेश किया। जिसमें वार्ड क्रमांक 9 के पूर्व पार्षद संतोष यादव, कांग्रेस कार्यकर्ता अवध बिहारी, समाज सेवी नेहरुलाल सिन्हा एवं व्यवसायी अनुज शुक्ला शामिल है।

विज्ञापन 

कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में एक दिवसीय प्रशिक्षण 19 मार्च को  निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए इच्छुक किसान मोबाईल नंबर से करें संपर्क

अम्लेश्वर, 17 मार्च / कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में औषधीय, सुगंधीत एवं मसाला फसलों धनिया, हल्दी पर 18 मार्च 2025 को होने...

कुलपति प्रोफेसर रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा मे परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया

अम्लेश्वर 17 मार्च:  महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो. रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा में...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है