अम्लेश्वर 07 जनवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर में अध्यक्ष पद सामान्य होने से मचेगी घमासान दावेदारों की होगी लंबी लाइन समीकरण भी बदलेगा।कौन कौन हो सकते है संभावित उम्मीदवार ये भी नगर में चर्चा का विषय। अध्यक्ष पद सामान्य होने से पार्टी के लिए भी उम्मीदवार का चयन करना चुनौती होगी अब आने वाले चुनाव के समय ही पता चलेगा कि किसे उम्मीदवार घोषित करती है बीजेपी और कांग्रेस पार्टी।