विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर,नियमित पढ़ाई के साथ प्रतिदिन योग,खेल को भी महत्व देवें/ दिनेश साहू

करन साहू,पाटन 26 जून : स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार के शासकीय प्राथमिक,माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा में विकास खंड पाटन में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा में मुख्य अतिथि प्रदीप महिलांगे जी,विशिष्ट अतिथि दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन,मनीष पटेल युवा सरपंच व अतिथि गण राजा राम साहू अध्यक्ष, प्राथमिक विभाग,नरेंद्र पटेल उपाध्यक्ष माध्यमिक विभाग,रामदयाल साहू,कल्याण साहू, योगेश्वर वर्मा उपस्थित रहे।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक अच्छा नागरिक बनना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है।
प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा में मुख्यातिथि दिनेश साहू ने विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर,नियमित पढ़ाई के साथ प्रतिदिन योग,खेल को भी महत्व देने की बात कही।ततपश्चात सरपंच मनीष पटेल ने विद्यार्थियों से गर्मी के दिनों का अनुभव पूछा।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी का पालकों,शिक्षकों व विद्यार्थियों के नाम संदेश वाचन जैनेन्द्र कुमार गंजीर संकुल समन्वयक संकुल केंद्र तेलीगुंडरा ने किया व आभार प्रदर्शन एम.एल.वर्मा प्रधानपाठक माध्यमिक विभाग ने किया।कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर गणवेश व पुस्तक का वितरण किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर कौशल यशोदा साहू,नोलेश्वरी साहू शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष,नरेंद्र पटेल द्वारा न्यौता भोजन दिया गया।कार्यक्रम में हेमंत कुर्रे प्रधानपाठक प्राथमिक विभाग,खिलेंद्र साहू,उर्वशी देशमुख,लेखराम वर्मा,जितेंद्र वर्मा,कृष्णा साहू,अजय सेन,अशोक ओझा व विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन खिलेंद्र साहू ने किया।

विज्ञापन 

बाल विदुषी सुश्री क्षमानिधि के मुखारविंद से बहेगी शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

रानीतराई 07 दिसंबर :  पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में साहू परिवार के द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा...

महाविद्यालय में”एड्स जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन”

रानीतराई 07 दिसंबर:  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है