रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद पुलिया को अधूरा छोड़ दिया पीडब्ल्यूडी विभाग, शासन भी मौन

कुम्हारी 23 अगस्त :  दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी परसदा रेलवे फाटक से रेलवे लाइन के किनारे बने रोड का पुलिया निर्माण अधूरा जिसमें बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग मौन साधे हुए हैं। निर्माण कार्य को पूर्ण करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। आपको बता दें कि आम लोगों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुशंसा से उक्त रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किया गया है। लेकिन रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पुलिया का निर्माण अभी भी अधूरा है जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। और आम नागरिकों में भारी नाराजगी है।अभी परसदा रेल्वे फाटक में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 22 से 26 अगस्त तक इसी रोड से आवागमन कर आम आदमी टोल प्लाजा से कुम्हारी पहुंचेंगे। रायपुर भी जाएंगे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे की जमीन होने की बात सामने आ रही है। इस पर प्रशासन रेल्वे विभाग से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं या कर भी पा रहे हैं तो कोई सार्थक पहल नहीं हो पा रही है। वहीं उक्त विषय में जिला पंचायत दुर्ग में संचार तथा संकर्म स्थाई समिति की बैठक में 18 जुलाई को विभाग की बैठक में भी जिला पंचायत सभापति मोनू साहू के द्वारा उक्त पुलिया निर्माण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि रेल्वे की जमीन होने के कारण उक्त निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। अधिकारों ने यह भी कहा कि यदि कलेक्टर के संज्ञान में उक्त पुलिया निर्माण अधूरा निर्माण की जानकारी जाती है तो कार्य पूर्ण भी हो सकता है। अब सवाल यह है कि उक्त बात को कलेक्टर महोदय तक कौन रखेंगा जनप्रतिनिधि या विभाग या फिर आम नागरिक। जिलाधीश बदल गए लेकिन निष्क्रिय स्थानीय जनप्रतिनिधी अपने बात कलेक्टर महोदय तक शायद नहीं रख पाए इसलिए निर्माण कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हो पाया।

 फेसबुक से जुड़े 

वही डबल इंजन के सरकार के 8 महीना बीत जाने के बाद भी उक्त अधूरे निर्माण को पूर्ण करने में कोई रुचि नहीं दिख रहा है। विष्णु देव सरकार पाटन के अधूरे विकास कार्य को पूर्ण करने में 8 माह बीत जाने के बाद भी रुचि नहीं ले रहा है। आखिर जनता को सुविधाओं का ख्याल इन जनप्रतिनिधियों को कब आएगी। कब यह पुल का निर्माण पूर्ण हो पाएगी समझ से परे हैं। हजारों लोग इस मार्ग का प्रयोग करते हुए राजधानी रायपुर जाते हैं। परसदा से सैकड़ो बच्चे इसी मार्ग से टोल प्लाजा होते हुए स्कूल आना जाना करते है। वहीं रेलवे फाटक में मेंटेनेंस कार्य होने पर हफ्ते भर तक बंद होने के कारण भी कुम्हारी जाने के लिए इसी रोड का प्रयोग करते हैं। यह मार्ग सीधे कुम्हारी से पाटन को जोड़ती है फिर भी पुलिया का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है विभाग इस पर ध्यान देने में असफल नजर आ रही है।

विज्ञापन 

   

अम्लेश्वर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले गांवों को नही मिल रहा है सुविधा

अम्लेश्वर 17 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र के ग्रामों में नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई। मिली जानकारी...

वैज्ञानिक परिवेश में अंधश्रद्धा उन्मूलन का महत्व पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

अम्लेश्वर 16 सितंबर : महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है