अम्लेश्वर 7 जून : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम महुदा मे शनि देव महराज की जयंती बडी ही धुम धाम से मनाया गया वही भक्तो द्वारा न्याय प्रिय देवता को तीली की भोग व सरसो की तेल से कीया गया अभिषेक ग्राम पुरोहित श्री गिरधर प्रसाद शर्मा जी द्वारा पुरे विधी विधान से पुजा पाठ हवन धुपन कार्यक्रम कीया गया दिन भर शनि मंदिर मे लोगो का ताता लगा रहा।
वही पुजा पाठ उपरांत पंचमुखी हनुमान जी व शनिवार महराज की आरती उपरांत भक्तो मे भंडारा भोज का भी कार्यक्रम आयोजन हुआ वही मंदिर प्रांगन पर जय महमाया सेवा समिती की भव्य प्रस्तुति हुआ रात्रि कालीन श्री तुलसी मानस मंडली की प्रस्तुति के पश्चात समापन हुआ।
वही कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए राकेश ठाकुर पुर्व जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता आशु चद्रवंशी (भाजपा नेता रायपुर) मिडीया प्रभारी भागवत राम पटेल, पुर्व सरपंच कामता पटेल, परस राम साहू, पवन साहू ,नरेंद्र साहू ,पोषण सेन ,पुर्व सरपंच उफरा घनश्याम चौहान, राधे साहू ,भगवानी साहू ,पवन साहू, इंदरमन साहू, जोहित साहू ,दयालु सिंहा ,कांता निर्मलकर, नरसु सेन, नोहर यादव ,प्रहलाद चौहान, सुरेश चक्रधारी ,नोहर साहू ,गीतालाल साहू एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थित रही।