गोदग्राम डिघारी में “एक पेड़ मां के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ

रानीतराई 22 अगस्त : दुर्ग जिला अंतर्गत स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में प्राचार्य डॉक्टर आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा लिए गए गोदग्राम डिघारी में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना ,इको क्लब एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में ,”एक पौधा मां के नाम ” पौधरोपण महा अभियान में डिघारी ग्राम के महतारी वंदन योजना के हितग्राही महिलाओं के द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम कराया गया । पौधरोपण कार्यक्रम में आंवला, नीम, गुलमोहर, करंज, बेल , कचनार,पीपल,आम आदि अनेक पौधों का महिलाओं के द्वारा रोपण किया गया एवं उनकी देखरेख करने के लिए संकल्प लिया गया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आलोक शुक्ला ने महिलाओं को संबोधित करते हुए पौधरोपण की महत्ता के बारे में बताया और लगाए गए पौधों के देखरेख के लिए प्रोत्साहित किया।

 फेसबुक से जुड़े 

पौधरोपण कार्यक्रम में ग्राम – डिघारी स्व सहायता महिला समूह के सदस्य श्रीमती कृष्णा बैरागी, श्रीमती पिंकी वर्मा,श्रीमती टिकेश्वरी ,श्रीमती सीमा बन्छोर, श्रीमती राजबाई ठाकुर, श्रीमती जोहनी देशमुख, श्रीमती मिनाक्षी वर्मा , एवं प्राथमिक शाला के शिक्षिका सुश्री संध्या ठाकुर उपस्थित थे। पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक सुश्री रेणुका वर्मा, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, श्रीमती आराधना देवांगन ,अतिथि व्याख्याता में शिखा मढ़रिया ,श्री टिकेश्वर पाटिल एवं सीमा वर्मा उपस्थित थी। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको में दलनायक दुर्गेश वर्मा, ओमश्री वर्मा, मनीषा, डाली , तुलसी आदि भी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

विज्ञापन 

   

मर्रा हाई स्कूल में सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत निशुल्क सायकिल वितरण किया गया

पाटन 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार में चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा की छात्राए लाभाविन्त हुई।सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत...

सड़कों से पशुओं को हटाने की कार्यवाही चलती रहें, कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

दुर्ग, 10 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर कांफ्रेेंस हेतु निर्धारित विभागीय एजेंडा की विभागवार अधिकारियों...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है