पाटन: पाटन से बठेना रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई है आपको बता दें रायपुर पास की गाड़ी जो रायपुर से पाटन की ओर आ रही थी जो बठेना रोड पर पाटन में अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। जान माल की हानि की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन जिस तरह से गाड़ी सड़क से पाई में क्षतिग्रस्त हुआ है पलटी खाकर गिरा है उसे तो लगता है कि कहीं कुछ बड़ी घटना की संभावना होगी लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण अभी कुछ बोलना सही नहीं है।
गाड़ी का नंबर है CG 04 NF 4624 है जो कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटन के आगे मोड़ पर पलट गया है। लगातार पाटन क्षेत्र में गाड़ी आमंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो रही है कहीं-कहीं दुर्घटना से लोगों की मौत भी हो रही है आम नागरिकों को मानना है कि रोड पर ब्रेकर नहीं होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है गाड़ियों की स्पीड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।