पाटन 28 मार्च : छतीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज पाटन राज प्रधान का चुनाव तारीख नजदीक आते आते काफी दिलचस्प होते जा रहा है लोगो के बीच यह चुनाव काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इस चुनाव में युवा चेहरा युगल किशोर आडिल और रूपेंद्र वर्मा मैदान में है।
एक तरफ युगल किशोर आडिल की पहचान अब तक की सबसे ज्यादा लंबे समय तक युवाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ साथ समाज के जरूरत मंद परिवार के बच्चो की पढ़ाई शादी ब्याह इलाज के लिए मदद करने के अलावा समाज के अलग अलग क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो को आगे बढ़ाने कैरियर काउंसलिंग और मोटीवेसनल कार्यक्रम आयोजित करने के अलावा युवाओं की सक्रिय टीम की वजह से है।
तो दूसरी तरफ रूपेंद्र वर्मा पूर्व राज प्रधान के सुपुत्र के अलावा उपराजप्रधान के रूप में सामाजिक कार्य करने और राजनीतिक परिवार की वजह से है। श्री वर्मा के कार्य काल में भी कुर्मी समाज के सामाजिक संगठन के बड़े बड़े आयोजन हुआ है महाअधिवेशन जैसे बड़े आयोजन हुआ है ,जिसका लाभ मिलेगा अब देखना है की इन दोनो में से समाज किनको अपना राजप्रदान चुनता है।