प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर के आह्वान पर प्रथम युवा जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी बैठक हुआ संपन्न

दुर्ग 15 अगस्त : जिला बेमेतरा, रेस्ट हाऊस मे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर के आह्वान पर प्रथम युवा जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी बैठक संम्पन हुआ।
जिसमें प्रमुख रूप से मार्गदर्शन हेतु माननीय घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, लोधी समाज छत्तीसगढ़, विमल पटेल प्रदेश, अंकेक्षक, छत्तीसगढ़ लोधी समाज व  अधिवक्ता श्री रामदयाल पटेल जी उपस्थित रहें ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

बैठक में प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें 1)आगामी पारंपरिक त्यौहार व वीरांगना अवंती बाई लोधी का अवतरण दिवस 16/8/2024 से 31/8/2024 तक धूम-धाम से मनाने पर चर्चा।

 फेसबुक से जुड़े 

2)युवा संगठन जिला कार्यकारिणी का विस्तार ।

3) युवा जिलाध्यक्ष द्वारा वार्षिक कैलेंडर हेतु विवरण प्रस्तुत करना।

4)कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व प्रस्तुत होने वाले आवेदन पर चर्चा ।

5) प्रदेश युवा अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषयों जैसे जनसंख्या सामाजिक जनगणना, सोशल मीडिया, मीडिया कवरेज, सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों मे योजना बना।
6 कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश सिगौंर, युवा प्रदेश अध्यक्ष , छत्तीसगढ़ लोधी समाज ने किया।
इस अवसर पर श्री रवि सिंगौर युवा जिलाध्यक्ष दुर्ग,श्री मुचकुंद वर्मा युवा जिलाध्यक्ष बेमेतरा, श्री मोहन राजपूत युवा जिलाध्यक्ष बिलासपुर, श्री प्रेमप्रकाश राजपूत युवा जिलाध्यक्ष मुगेली, श्री रुपेश कौशिक युवा जिलाध्यक्ष कबीरधाम, श्री चन्द्रकुमार बबलू राजपूत सर्किल अध्यक्ष मारो, यशवंत कौशिक उपाध्यक्ष, सुभाष कौशिक उपाध्यक्ष, धीरज कौशिक संगठन सचिव,किशोर कुमार,सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहें ।

घनश्याम वर्मा अपने उद्बोधन में कहा की प्रदेश लोधी समाज के मार्गदर्शन में प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सुरेश सिंगौर के नेतृत्व में सभी सातों जिलों में हमारे जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया जा चुका है । निश्चित ही युवाओं के कंधो पर समाज के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है
युवा समाज के शक्ति का स्वरूप है आप सभी अपने अपने जिलों में पूरे प्रदेश में समाज की रीति -नीति को लेकर कार्य करेंगे एवं समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा दिए हुए समय समय पर कार्य को करना मार्गदर्शन में आप सभी युवा जिलाध्यक्षगणों को पुन:बहुत बहुत बधाई शुभकामनायें कर सम्बोधित किया। विमल पटेल प्रदेश अंकेक्षक, छत्तीसगढ़ लोधी समाज युवा समाज के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा है सामाजिक के साथ साथ राजनीतिक रुप से सशक्त होने की आवश्यकता है त्रिस्तरी पंचायती नगर पालिका नगर निगम चुनाव में सामाजिक भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित हो और सभी युवा जोश जिलाअध्यक्षों को बधाई प्रेसित किये
तत्पश्चात आभार प्रदर्शन मारो सर्किल के अध्यक्ष चंद्रकुमार राजपुत ने बैठक के समापन की घोषणा किया।

विज्ञापन 

आदर्श ग्राम कौही निवासी योगेश्वर साहू बने, सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष विजय बघेल का माना आभार

रानीतराई 22 नवंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति रानीतराई के प्राधिकृत अध्यक्ष बने आदर्श ग्राम कौही के निवासी योगेश्वर साहू। श्री साहू...

भगवान सिंह चंद्राकर बने प्राधिकृत अध्यक्ष,विजय बघेल माना आभार

जामगांव आर 22 नवंबर : सेवा सहकारी समिति जामगांव आर के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया।भगवान सिंह चंद्राकर...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है