कुम्हारी 04 अगस्त: दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 16 ग्राम परसदा में छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के उपलक्ष में बहुत ही हर्षोल्लाह के साथ हरेली त्योहार का महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना कर कृषि औजार के पूजा कर बैलगाड़ी और ट्रैक्टर के साथ गली का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा व्यापक रूप से मुक्तिधाम में पौधारोपण किया गया जहां ग्राम प्रमुख सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता देकर छत्तीसगढ़ सरकार योजना अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया गया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन राजीव भवन में किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शंभू सरकार पी पी नोटरी क्लब रायपुर, डॉक्टर प्रीतालाल पी पी रोटरी क्लब रायपुर,प्रदीप सीतूत आई पी रोटरी क्लब रायपुर, योगेश अग्रवाल रोटरी क्लब रायपुर सहित ग्राम प्रमुख भुजबल साहू वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद सती यादव, नगर पालिका कुम्हारी के नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू, मंडल अध्यक्ष भाजपा राजू निषाद उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी बच्चों ने अपने कला के माध्यम से विभिन्न छत्तीसगढ़ी गीतों पर नृत्य किया सभी को सम्मान स्वरूप एक-एक पेन आयोजन समिति के द्वारा देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहित शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सोनसाय साहू, भूलव साहू,पुरेंद्र साहू,भुनेश्वर साहू, रतन साहू, देवेन्द्र साहू,लखन साहू, पन्ना लाल साहू,दानू साहू, गौकरण साहू, मूलचंद साहू होमेंद्र साहू,कुलेश्वर साहू , देवेन्द्र साहू,विनोद साहू, डेहर साहू, छविराम साहू सोनू राम यादव दुलेश कुमार साहू, एवं समस्त युवा कार्यकर्ता ग्राम विकास समिति परसदा उपस्थित रहे।