कृषि महाविद्यालय मर्रा में 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

 

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कृषि महाविद्यालय मर्रा में 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

 फेसबुक से जुड़े 

मनोज पाटन 26जन./कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा में 75वाँ गणतंत्र दिवस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओ.पी. परगनिहा ने महापुरुषों के तैलचित्र में माल्यापर्ण एवं ध्वजारोहन कर किया। इस दौरान मर्रा स्कूल के बच्चों तथा शिक्षकों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
ततपश्चात मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा देश भक्ति गीत, भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

अधिष्ठाता डॉ. ओ.पी. परगनिहा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि डॉ भीमराम अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारत का संविधान एक नियमावली है जो हमको एक गणतंत्र के नागरिक के रूप नियमों का पालन करते हुए सही रास्ते पर चलकर देश के विकास में भागीदार बनने का हम सबको संदेश देता है। उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए हम सबको देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। चुंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, जब तक कृषि का विकास की बात नही करेंगे तब देश का विकास सम्भव नही है और हम सबकी जिम्मेदारी और ज्यादा बनती है क्योंकि हमसब कृषि महाविद्यालय का हिस्सा होने के नाते कृषि विकास के कार्यों में लगे हुए है। महापुरषों के बलिदान के पश्चात हमे यह आजादी मिली है अतः उनको सच्ची श्रद्धांजली देनी है तो देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने हेतु अपने कर्त्तव्यों का निर्वहण का करने की आवश्यकता है।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रध्यापक गण डॉ ऐ. कुरैशी, डॉ. नितिन कुमार तुर्रे, हेमंत कुमार साहू, प्रवीण कुमार साहू, डॉ दीपिका देवदास द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बारी बारी से उद्बोधन दिया गया।

ईस अवसर पर दाऊ कौशल चंद्राकर, दिलीप जैन, डॉ. सुशीला, डॉ. रूथ एलिजा बेथ, इंजी. के.के.एस. महिलाँग, लुकेश कुमार महानन्द , तरुण कुमार चंद्राकर, श्रीमती गीतिका पियूष , सुरेश कुमार, बीरबल नाग, प्रशांत बिझेकर, झरना चतुर्वेदानी, अनू गौतम, ओमवीर सिंह रघुवंशी सहित संस्था के अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

विज्ञापन 

   

अम्लेश्वर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले गांवों को नही मिल रहा है सुविधा

अम्लेश्वर 17 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र के ग्रामों में नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई। मिली जानकारी...

वैज्ञानिक परिवेश में अंधश्रद्धा उन्मूलन का महत्व पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

अम्लेश्वर 16 सितंबर : महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है