शिवोम् विद्यापीठ सांकरा में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाई गई

अमलेश्वर 28 नवंबर : विकास खंड पाटन अंतर्गत शिवोम् विद्यापीठ सांकरा में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाई गई लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के पावन अवसर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्जित करते हुए लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर अमर रहे के नारे लगाए गए। इस उपलक्ष्य में शिवोम् विद्यापीठ के सांकरा, रायपुरा और चांगोरभाटा ब्रांच में अलग-अलग चरणों में रंगोली, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके लिए सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रूपनारायण सिन्हा सहयोग केंद्र प्रभारी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज जरूरत है माता अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों का अनुसरण करने की तभी समाज और क्षेत्र आगे बढ़ेगा।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

राजमाता ने मुगल आक्रांताओं द्वारा तोड़े गए मंदिर, हिन्दू धर्म और आस्था के प्रतीकों का पुनर्निर्माण कर पुनः हिन्दू धर्म और सनातन संस्कृति को नव जीवन दिया। उनकी शासन व्यवस्था महिलाओं का सशक्तिकरण, सैन्य संचालन आदि आज भी प्रासंगिक है।

 फेसबुक से जुड़े 

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रज्ञा मधुकर , द्वितीय स्थान गुनिका साहू, तृतीय स्थान प्रिंसी बघेल ने प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशिका चंदानी व निकिता कुमावत, द्वितीय स्थान अंजली कुशवाहा व दिक्षा देवांगन, तृतीय स्थान आर्ची पोसिया व मयूरी दिवान ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूर्या साहू, द्वितीय स्थान दिव्या यादव, तृतीय स्थान सिमरन प्रीत सलूजा ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित शिवोम् विद्यापीठ के संस्थापक श्री अवधेश शर्मा जी ने कहा कि जीवन में परेशानियांँ कितनी भी हो, उनसे कैसे निपटना है यह हमें लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन से सीखना चाहिए।शिवोम् स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा सर जी ने माता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व और कृतित्व में प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके सहयोग के कारण आज हमारे भारत की पहचान सम्मिलित एवं विकसित देशों में होती है।

विज्ञापन 

छत्तीसगढ़ लोधी समाज का संगठनात्मक विस्तार महासचिव बने लक्ष्मी जंघेल

पाटन 07 दिसंबर : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के विभिन्न जिलों के सामाजिक महिला सदस्यों के प्रस्ताव अनुसार जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा...

भाजपा दुर्ग संगठन जिला का बढ़ा आकार :: प्रदेश संगठन द्वारा नए परिसीमन से दुर्ग जिले में अब होंगे 17 मंडल

दुर्ग 07 दिसंबर । शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में परिसीमन समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और प्रदेश परिसीमन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है