अम्लेश्वर 25 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 06 से सदस्य पद हेतु भाजपा से श्रीमती यामिनी हेमराज (गोलू) टंडन कर रहे हैं दावेदारी। कार्यकताओं और ग्रामीणों का मिला रहा है भारी समर्थन। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती टंडन ने अम्लेश्वर मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर को आवेदन देकर दावेदारी किया है।
श्रीमती यामिनी हेमराज टंडन ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी यदि मुझे प्रत्याशी के रूप में अधिकृत करती है, तो मैं क्षेत्र क्रमांक 06 से जनपद सदस्य हेतु चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। साथ ही मुझे कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, समर्थन मिल रहा है।उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में जनता अब स्थानीय सरकार भी भाजपा की बनाने के तैयारी में है। जिससे क्षेत्र के विकास सहित लोगों को जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।