युवा धनेश्वर बने ”पाटन ब्लॉक देवांगन समाज” के निर्विरोध कोषाध्यक्ष

पाटन : पाटन ब्लॉक देवांगन समाज का त्रिवर्षीय चुनाव 12 अप्रेल 2025, को संपन्न हुआ जिसमे रानीतराई कौही मंडल निवासी  युवा धनेश्वर देवांगन को सभी मतदाताओं की और से निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है साथ ही पाटन नगर के समाजसेवक एवं प्रतिष्ठित व्यापारी श्रीकांत देवांगन को पाटन ब्लॉक देवांगन समाज का अध्यक्ष चुना गया। वही मोहनलाल देवांगन (मोहन कैटरर्स) को भी निर्विरोध सचिव चुना गया है। वही श्रीमती ईश्वरी देवांगन पाटन, मनीष देवांगन कौही, कोमल देवांगन पाटन, तेजराम देवांगन सुरपा को निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।

*👉यह भी पढ़े एवं देखे फ़ोटो गैलरी*

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीकांत देवांगन, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, कोषाध्यक्ष कौही मंडल अध्यक्ष ठाकुर राम देवांगन, सचिव राजेश देवांगन, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन, कोषाध्यक्ष लोमश देवांगन, होमलाल देवांगन, रूपेश देवांगन, दौलत देवांगन, राधेश्याम देवांगन, एवं समस्त मंडल कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्राम इकाई के उपाध्याय दीपक देवांगन, सचिव तिलेश्वर देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा देवांगन सहित समस्त ग्राम इकाई के सदस्यों ने बधाई दी।

विज्ञापन 

सरपंच रवि सिंगौर ने किया अनोखा पहल, जन्मदिन पर पोषण आहार वितरण कर बच्चो के साथ किया भोजन

(संतोष देवांगन) अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच व भाजपा महामंत्री रवि सिंगौर ने अपने जन्मदिन...

कुम्हली मे पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन, कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर एक कदम

(संतोष देवांगन) पाटन : सम्पूर्ण भारत को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के पोषण पखवाड़ा का सातवां चरण अभियान के रूप मे चलाया जा रहा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है