(संतोष देवांगन) पाटन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित मंडी कॉम्प्लेक्स (आत्मानंद चौक) में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विशेष पूजा अर्चना किया गया, जिसमें किशोर मेडिकल, अनुपम साहू, वागेश वागसंकर, झलेंद्र साहू, चरण सिंह यादव, अजय भानु, प्रीतम, अंकित, शैलेश साहू, पुरषोत्तम सिन्हा सहित समस्त सहियोगी गण उपस्थित रहे।