अम्लेश्वर 27 जून : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका अम्लेश्वर के दुर्गा नगर निवासी इन दिनों आवागमन की समस्या को लेकर गंभीर नजर आ रहे है।मिली जानकारी अनुसार वार्ड वासी नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भेंट कर रोड में मुरूम डाल कर समतल करने के लिए अवेदन दिया है।
लोगो का कहना है कि रोड जर्जर हो गया है जिससे आने वाले वाले नगर वासी सहित स्कूली बच्चों को ज्यादा दिक्कत हो रहा है। वही दुर्गा नगर में सी सी रोड का निर्माण भी किया गया है जो आज के स्थिति में बीच से फट गया दरार आ गया है।जिसे डामर डाल कर मरमत किया गया।लोगो का कहना है कि इस रोड से भारी वाहन का भी आवागमन होता है। इस लिए रोड खराब हो गया है भारी वाहन की प्रवेश पर रोक लगना चाहिए।
उक्त जानकारी युवा नेता राहुल साहू ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से शेयर की है।उन्होंने और जानकारी देते हुए कहा कि भारी वाहन के प्रवेश से ही रोड खराब हुआ है इस पर पालिक प्रशासन को रोक लगाना चाहिए।
वर्जन : दूर्गा नगर के निवासी पालिका पहुंच कर रोड समतली करण की मांग की है इंजीनियर को भेज कर मौके निरीक्षण किया जायेगा जंहा जरूरत होगी निश्चित रूप से मुरूम डालकर समतल किया जाएगा।
सीएमओ अम्लेश्वर
मौके पर सरस्वती यादव,गायत्री यादव, पुस्तकला पटेल, जरीना बेगम, सरोजनी,ममता बंजारे, धनेश ,राहुल ,सोनू, भूपेंद्र साहू, हीरालाल साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।