करन साहू, कुम्हारी 27 जून : विकास खंड पाटन अंतर्गत आने वाले पूर्व माध्यामिक शाला परसदा में आज 27 जून को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। नव प्रवेशी बच्चों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पुस्तक देकर मुंह मीठा करा कर उज्ज्वल भविष्य कि कमाना कि है। पीछले कक्षा में उत्कृष्ठ अंक हासिल करने वाले बच्चों का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा बच्चों को लक्ष्य तय कर पढ़ाई करके आगे बढ़ने की बात कही गई साथ ही अन्य गतिविधियों पर भी अपनी रुचि दिखा कर सफलता हासिल करने की बात कही गई।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद युजेंद्र साहू,सती यादव पालकगण पन्ना लाल साहू, भुनेश्वर साहू, गोविंद यादव, चैनु साहू, फूल बाई, बिरेंद्र यादव, मोती लाल ठाकुर, भागवत साहू, मनहरण साहू,जीवन लाल धीवर , मनहरन साहू , अनिता साहू,दीपिका लहरी,माहेश्वरी वर्मा, सरोज साहू, लक्ष्मी साहू, सोनप्रभा बया, शेषवरी साहू सहित संकुल समन्यवक के पी ठाकुर , प्रधान पाठक यदु सर सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संचालन शिक्षक मोहित शर्मा ने किया। आभार व्यक्त शिक्षक पूर्णिमा यादव ने किया।