अम्लेश्वर 12 जनवरी : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत झीट परिक्षेत्र से युवाओं की बाइक रैली युवा सम्मेलन के लिए रवाना।आपको बता दें स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन के तत्वधान में युवा संयोजक के द्वारा युवा सम्मेलन आयोजित किया है। सह संयोजक सुरेंद्र साहू और परिक्षेत्र युवा संयोजक राजू साहू ने हरी झंडी दिखा कर किया बाइक रैली को रवाना।
युवा सम्मेलन में शामिल होने झीट परिक्षेत्र के युवाओं ने निकाले बाइक रैली
विज्ञापन

