पाटन 06 जुलाई : दुर्ग लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत पाटन नगर में विधान सभा स्तरीय मतदाताओं का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने किया। विशेष अथिति के रूप में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी,मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू लालेश्वर साहू , लोकमनी चंद्राकर राजू निषाद रहे।
सांसद श्री बघेल ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके प्यार दुलार आशीर्वाद से मुझे दोबारा सासंद बनाया उसके लिए आप सबके ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं अभिनन्दन करता हूं मैं विश्वास दिलाता हूं मैं आप सबके आशा और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर संजय बघेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल, विजय साहू,राकेश पांडे, लोकेश साहू, राजा पाठक,राजेश चंद्राकर दिनेश साहू, हरिशंकर साहू,पोसु राम निर्मलकर,निक्की योगेश भाले, मेहत्तर वर्मा, कृष्णा भाले , खेमिन साहू,चंद्रिका साहू,मंजुलता अंगारे, नारद साहू, कैलास यादव,कुणाल शर्मा,राजू साहू, रज्जू सोनी,मोहन साहू, रविकांत कौशिक, गंगादिन साहू, दानी वर्मा, राधे यादव, अशोक शर्मा,बाबा वर्मा,भागवत सिन्हा निशा सोनी, हेमलता पटेल, रागनी निषाद,उतरा साहू, गायत्री यादव, सरस्वती साहू, प्रेमिन साहू,सीता देवांगन, ममता शर्मा, उमेश्वरी गोस्वामी, रेणुका बिजौरा ,रानी बंछोर , किरण बंछोर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने किया। आभार प्रकट पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल ने किया।