जामगांव आर 22 फरवरी: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जामगांव आर में लाखों रुपए से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण बस स्टैंड के पास किसान चौक से कुछ दूरी में बनाई गई है। जहां अब कचरे का ढेर नजर आ रहा है।आपको बता दे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्व सुविधा युक्त इस शौचालय में अब कोई भी यात्री वहां फ्रेश होने नहीं जा पाते क्योंकि वहां गंदगी इतना पसरा हुआ है। और ना ही वहां पानी की व्यवस्था है मतलब पूरा खराब हो चुका है शौचालय। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहित पूरे देश में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता रखने वाले गांव एवं शहरों को इनाम देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। लेकिन जामगांव आर के ग्राम पंचायत के द्वारा स्वच्छता का अनदेखा कर शौचालय का साफ सफाई नहीं कराया जा रहा है जिससे यहां गंदगी फैली हुई है सूत्र बता रहे हैं कि हो सकता है साफ-सफाई के लिए पंचायत को कोई अतिरिक्त राशि नहीं मिलती होगी इसलिए साफ सफाई नहीं की जा रही है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव से पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि व्यापारी ही वहां पर ले जाकर कचरे को फेंक देते हैं तो पंचायत कितने बार साफ सफाई कर कराएगा पंचायत बार-बार साफ-सफाई नहीं कर सकता जब सफाई होती है,अभियान चलती है तब साफ सफाई किया जाता है। और नगर पालिका होता तो रोज साफ सफाई होता और हमें कोई साफ सफाई के लिए टैक्स वगैरा भी हम लोग नहीं लेते हैं और बार-बार मोटर खराब होने से जल जाने से वहां पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जिसके लिए हम लोग मोटर को बनाकर पानी देने का प्रयास कर रहे हैं। अभी नया मोटर लगाने का उसमें सोच रहे हैं यदि मोटर और जलता है तो हैंड पंप लगाने का कार्य किया जाएगा। सचिव ग्राम पंचायत जामगांव आर।