पाटन। भाजपा संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत दुर्ग जिला के पाटन क्षेत्र में नवनिर्वाचित भाजपा पाटन मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी केशव बंछोर जी से ग्राम घुघुवा(क) निवासी युवा भाजपा नेता समाज सेवक इंजीनियर प्रणव शर्मा, ग्राम घुघुवा(क) बूथ अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, ग्राम बेंदरी बूथ अध्यक्ष रवि साहू व विमल किशोर साहू ने भेंट मुलाकात करके बधाई और शुभकामनाएं दी एवं आशा किया कि आपके नेतृत्व में हम सभी साथ मिलकर भाजपा संगठन को क्षेत्र में सफलता के नए शिखर तक अवश्य पहुंचाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में उत्तर पाटन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम घुघुवा शक्ति केंद्र अब पाटन मंडल अंतर्गत आएगा एवं आसपास के कई गांव भी पाटन मंडल अंतर्गत ही आएंगे, जिससे नए महिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को एक नई दिशा व नई ऊर्जा प्राप्त होगी। भेंट मुलाकात के पश्चात समाजसेवी प्रणव शर्मा नगर पंचायत पाटन द्वारा आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती एवं अटल परिसर भूमि पूजन कार्यक्रम मैं सम्मिलित हुए।