बाबा गुरु घासीदास जी ने सत्य, अहिंसा,समानता,मानवता का संदेश दिया…अशोक साहू

विज्ञापन

रानीतराई 24 दिसंबर । ग्राम भंसूली(के)में स्थानीय सतनामी समाज ने बाबा गुरु घासीदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई।जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे। अध्यक्षता तुलसी डहरिया सरपंच ने की।विशेष अतिथि दिनेश साहू सभापति जप,पूरण साहू पूर्व जप,गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,नीलमणी साहू पूर्व सरपंच,मुकेश साहू पंच ने बाबा जैतखाम,गुरुगद्दी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मनोकामना किए।

जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयकारा लगाते हुए कहा कि हमें सत्य,अहिंसा,समानता,मानवता से मानव समाज को एकजुटता दिखाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए थे।उनके द्वारा पंथी नृत्य के माध्यम से 268 साल पहले पूरे विश्व पटल में अपने संदेश दिए।आज भी सतनाम पंथ को मानने वाले अनुयायी केवल एक ही समाज के लिए नहीं वरन पूरे सर्व समाज के मानने वाले है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाबा के सिद्धांत पर चलते हुए विगत पांच वर्षों में सभी समाजों,एवं अंतिम व्यक्ति के न्याय दिलाने योजनाबद्ध तरीके से काम किया था।ग्राम भंसूली में सभी सामाजिक मांगों को पूरा कर ग्रामवासियों को सौगात दी थी।
महिला पंथी नृत्य एवं चौका आरती सेजबहार की मंडली के द्वारा भव्य प्रस्तुति एवं अतिथियों का आभार सतनामी समाज के द्वारा किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर आनंद सतनामी,सुकालू डहरिया,नंद डहरिया,टुमन,सदाराम बंजारे,पुनु राम देशलहरे,फूलचंद डहरिया,पुनदास डहरिया,गनसु सतनामी,पवन महिलांगे,रमेश डहरिया,महेश डहरिया,संतराम बंजारे,जनार्दन सेन,गोपाल साहू,महेश साहू,के के साहू,मुनि साहू,गीता डहरिया,कमलेश साहू,प्रकाश साहू,राजेश साहू,गरीब यादव,रमेश बंजारे सतनामी समाज सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन अमलेश्वर:  विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न... पाटन:   छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड पाटन की ब्लॉक स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस पाटन में संपन्न...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है