जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं/ केंद्रीय अध्यक्ष

पाटन 26 दिसंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 79 वां राज अधिवेशन कार्यक्रम दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई मे आयोजित किया गया। जिसकी शुभारंभ समाज के महिलाओ के द्वारा कलध शोभा यात्रा के साथ किया गया ध्वजारोहन किया गया.जिसे बाद पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिवेदन पढा गया व कोषाध्यक्ष के द्वारा आय व्यय की जानकारी दिया गया जिसके बाद समाज के लोगो को अपनी बात रखने के लिये खुला मंच दिया गया जिसमे समाज के लोगो ने अपना विचार रखा जिससे समाज को गति प्रदान किया जा सके युवाओ को प्रेरित किया गया कि समाज को आगे बढ़ाने में सहभागिता प्रदान कर समाज को आगे ले जाये।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस कार्यक्रम मे अथिति के रूप के सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर,केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सीताराम वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी सहित अन्य सभी राज के राज प्रधान उपस्थित थे।
खुला मंच के माध्यम से समाज हित मे रखे विचार —
खुला मंच के माध्यम से समाज के लोगो ने अपनी राय रखे जिसमे युवाओं को आगे बढ़ाने मौका देने की बाते सामने आई । युवाओं मे समाज के प्रति अच्छी सोच लाने की जरुरत हैं।
इसके लिए सामजिक चेतना शिविर की जरुरत हैं. इस प्रकार की सम्मेलन मे अपने बच्चों को लाना चाहिए ताकि बच्चे सामजिक गतिविधियों से जुड़ सकें।इसी प्रकार की बाते समाज के लोगो ने रखे जिससे की समाज को प्रगतिशील बनाया जा सकें।

 फेसबुक से जुड़े 

डॉ खूबचंद बघेल का नाम विलुप्त करना समाज का अपमान —

इस कार्यक्रम मे सभी वक्ताओ ने सरकार के द्वारा डॉ खूबचंद के नाम को योजना से नाम हटाने पर आलोचना किये। कहा की डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम वर्तमान सरकार द्वारा परिवर्तन किया जाना संत महात्मा का अपमान हैं संत किसी जाती या समुदाय का हिस्सा नहीं होता हैं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत किया जाना उचित होगा. आज समाज को लड़ाने का प्रयास किया जा रहा हैं नाम को मिटाने का कार्य कर रही हैं। इसके लिए समाज के लोग एक हो कर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। इस नाम की मिटाने मे सड़यंत्र किया जा रहा हैं.समाज की सम्मान को बचाये रखने के लिए सभी को एक होकर लड़ाई लड़ेंगे समाज की एकता को दिखाने की जरुरत हैं ताकि अपनी समाज की सम्मान को बना रहे।चंद लोगो के द्वारा इस प्रकार का कार्य कर समाज को लड़ाने का कार्य किया जा रहा हैं।

राज प्रधान पाटन राज के अध्यक्ष युगल किशोर आडिल ने कहा की आज समाज को आगे लाने के लिए हमें समाज के लिए कुछ कर गुजरने की जिज्ञासा होना चाहिए. आज चिंतनीय विषय हैं खर्चीली शादी जिससे बचने हेतु आदर्श विवाह एवं सामूहिक विवाह पर अनिवार्य रूप से युवाओं, पालकों को सोचना चाहिए। अन्तर्जातीय विवाह की वजह से समाज में 14 वर्ष केलिए बहिष्कृत करने के नियम को शिथिल करने की जरुरत हैं। मद्य निषेध पारिवारिक संबंध विच्छेद में सबसे बड़ी वजह नशापान बनते जा रहा है। युवाओं को नशापान से बचते हुए अपने पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति को सबल बनाने प्रयास करना चाहिए। समाज में ऐसे परिवार जो आर्थिक कठिनाईयों के कारण विवाह, ईलाज या शोक के कार्यक्रम को संपन्न कराने में असमर्थ हो, समाज द्वारा उस परिवार को आर्थिक मदद आवश्यकता है।

शुभम छात्रवृत्ति कोष योजना के माध्यम से जरतमंद होनहार छात्रों को पढ़ाई के लिए व्याजमुक्त राशि दी जाती है। सामाजिक बन्धुओं से निवेदन है कि उक्त कोष में दान कर जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करें। केन्द्र द्वारा पारित नियम मृत्युभोज में कलेवा एवं विवाह में कानफोडू डी.जे. जैसे वाद्ययंत्र प्रतिबंधित है। उक्त नियमों का कडाई से पालन करते हुए समाज को संगठित करने की दिशा में काम करे।

संसाद विजय बघेल ने कहा की सरकार के द्वारा डॉ खूबचंद बघेल का नाम सहायता योजना से हटाए जाने की बात को लेकर पार्टी के नेताओं से व सीएम से चर्चा किया गया हैं और कहा गया की समय रहते ये गलती ला सुधार ले नहीं तो आने वाले समय मे विकराल उत्पन्न होगा जब कर्मी समाज जब सामने खड़ा होंगे तो आप लोगो को सोचना पड़ेगा।जिसमे सीएम सहित मंत्री ने कहा हैं की हम लोग इसके बारे मे विचार कर लिए हैं हमारी बड़ी योजना का नामकरण डॉ खूबचंद बघेल के नाम से होंगी।

केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप ने कहा की जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं समय आने पर सबक सीखना हैं। हमें समाज के हित मे कार्य करना हैं। इस ओर आगे बढ़ने के लिए तीन साल के कार्य योजना बनाया गया हैं दसों राजप्रधान के विचार से योजना बनाया गया। जो बाते खुले मंच के माध्यम से आया वह सभी योजना हमारे कार्य योजना मे शामिल हैं। जो बच्चे किसी कारण वश प्रतिभावना बच्चे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं उसको सहयोग करने के लिए निधि बनाने की तैयारी हैं। शिक्षा के साथ संस्कार भी जरुरी हैं बच्चों को शिक्षा वान बनाना जरुरी हैं.सवालम्बन का कार्य भी हमें करना हैं छोटे छोटे कार्य को करा कर अपने बच्चों को स्वलमबन बनाने की जरुरत हैं.समाज को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हैं। समाज मे जो लोग नौकरी मे हैं व्यवसाय कर रहे हैं ऐसे स्वजातियों का सर्वें कराया जा रहा हैं जिससे की समाज को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकें ताकि किसी राजनेता के सामने गिड़गिराने की जरुरत न पड़े.आगे कहाँ की सरकार अगर डॉ खूबचंद बघेल का नाम पर फैसला नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

इस अवसर पर राज प्रधान पाटन युगल किशोर आडिल, युवा अध्यक्ष राकेश आडिल,राजमंत्री केदार कश्यप, अध्यक्ष उतई नगर मोरध्वज वर्मा,महिला अध्यक्ष रंजना वर्मा,अध्यक्ष बालिका समूह काजल वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेंद्र हिरवानी,भूतपूर्व राजप्रधान जवाहर वर्मा, केंद्रीय प्रतिनिधि बीरेंद्र बंछोर,संगठन प्रभारी पूरेन्द्र वर्मा, सहसचिव दुष्यंत वर्मा,छात्रवृति प्रभारी दानेश्वर वर्मा,पहलाद वर्मा, मिथलेश वर्मा, हिरदेवी वर्मा, नगर अध्यक्ष सुषमा वर्मा,हितेश वर्मा, मोतीलाल वर्मा,महेंद्र वर्मा, भूषण वर्मा सहित सामजिक लोक उपस्थित थे।

विज्ञापन 

प्रदेश के महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 07 जनवरी को रायपुर में 

रायपुर 26 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन...

अंतरराष्ट्रीय राम कथा वाचक दीदी मां मंदाकिनी रामकिंकर जी के श्री मुख से बहेगी पावन ग्राम पाहंदा (अ) में राम कथा की अविरलधारा

अमलेश्वर 26 दिसंबर / पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पाहंदा (अ) में आदर्श मानस मंडली एवं श्री रामकिंकर शिष्य सेवा समिति चरौदा...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है