पाटन 12 जनवरी : तहसील साहू संघ पाटन के तत्वाधान में युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आज 12 जनवरी को युवा सम्मेलन का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर किया गया है। जिसमें साहू समाज के युवाओं के द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली गई।
आपको बता दे रैली को जिला पंचायत सभापति मोनू साहू, तहसील साहू संघ पाटन के कार्यकारणी अध्यक्ष लालेश्वर साहू युवा संयोजक गोपेश साहू, सह संयोजक सुरेंद्र साहू सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। बाइक रैली रेस्ट हाउस पाटन से निकल कर स्वामी आत्मानंद चौक होते हुए नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल तहसील कार्यालय पाटन पहुंचेगी।
खुले जिप में भक्त माता कर्मा के साथ कृष्ण भगवान और स्वामी विवेकानंद जी अभिनेता विराजमान हुए।साथ में तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू बैठे हुए नज़र आए।