* बेलौदी में हुआ खेल महोत्सव का शुभारम्भ.. दिया खेलों के जरिए फिटनेस का संदेश…
* स्वस्थ जीवनशैली और राष्ट्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम-हुकुमचंद जी निषाद सरपंच ग्राम पंचायत बेलौदी…
बेलौदी (पाटन), 15 अक्टूबर, “खेलो इंडिया – फिट इंडिया” अभियान के अंतर्गत पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलौदी में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस महोत्सव को “फिट युवा – विकसित भारत” के नारे के साथ युवाओं के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि समाज सेवी श्री हितेश बघेल जी, अध्यक्षता में धनसाय अहीर जी रिटायर्ट गुरूजी, एवं हुकुमचंद जी निषाद सरपंच ग्राम पंचायत बेलौदी ने किया। यह आयोजन गांव के खेल मैदान में हुआ, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण स्कूली छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को जन-जन तक पहुँचाना है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि “जीत का आनंद लेना और हार से सीखना एक महत्वपूर्ण कला है जो हम खेल के मैदान में सीखते हैं। यह आयोजन दिसंबर 2025 तक चलेगा और युवाओं की सहभागिता से छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को नई दिशा देने की उम्मीद है। दुर्ग क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम क्षेत्रीय युवाओं को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर और फिट बनने की प्रेरणा देगा।
ग्राम पंचायत बेलौदी सरपंच हुकुमचंद निषाद ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता अभियान भी है, जो स्वस्थ जीवनशैली और राष्ट्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस खेल महोत्सव में छत्तीसगढ़िया खेलो को भी विशेष स्थान दिया गया है। इस अवसर पर विजेता टीम को 5100 सौ रूपये सांत्वना राशि के रूप में प्रदान किया गया।
अवसर पर ग्राम पंचायत बेलौदी के उपसरपंच ललित कुमार यदु, सचिव चंद्रशेखर यादव, पन्नालाल यादव रोजगार सहायक, पंच श्रीमती कौशिल्या, पंच चेतन लाल यदु, नागेंद्र यादव, हिरमोतिन साहू , हेमचंद निषाद, लक्ष्मी बाई ठाकुर, रामेश्वरी वर्मा, सीमा वर्मा, टासला सेन, चुरामन ठाकुर, रतन लाल वर्मा, पूर्णिमा साहू, सहित शिक्षक शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।