रानीतराई 25 सितंबर : विकासखंड कुरूद अंतर्गत ग्राम गाड़ा डीही रामपुर निवासी श्रीमती शारदा देवी गजेंद्र का आकस्मिक निधन 22 सितंबर को हो गया है। जिसका संपूर्ण कार्यक्रम पंचनावन 26 सितंबर को रखा गया है। आपको बता दें स्व.श्रीमती शारदा गजेंद्र बंसीलाल गजेंद्र के पत्नी और क्रांति गजेन्द्र ढागेश्वर गजेंद्र के माता जी थे। मिली जानकारी के अनुसार माताजी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। जिसका स्वर्गवास हो गया है। माताजी अपने पीछे भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं। तालाब का कार्यक्रम दोपहर 12:00 तक संपन्न होगी। गजेंद्र परिवार ने संदेश दिया है कि जिस किसी सज्जन को या खबर नहीं मिली होगी तो इसी को सूचना मानकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने जरूर पहुंचे।