रानीतराई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई डीडाभाठा के उप सरपंच बने राजा ठाकुर। आपको बता दें राजा ठाकुर को 16 में से 12 वोट मिले वही ममता पारधी को 04 वोट मिले। इस तरह राजा ठाकुर को 12 वोट से विजय घोषित किया गया।
ग्राम पंचायत के सरपंच सत्यनारायण टिकरिहा सचिव मानसिंह नाविक सहित पंचों ने राजा ठाकुर को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।उक्त जानकारी मीडिया को ग्राम युवा नेता भुनेश्वर विश्वकर्मा ने दी है।