अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में तीन एवं चार फरवरी को मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रामायण के समापन के बाद ग्राम में भव्य मंडई मेला का आयोजन 5 फरवरी को किया गया। जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,कार्यक्रम के विशेष अतिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गजानंद सिन्हा,जनपद सदस्य अंशु राजक, पूर्व जनपद रोहित साहू सहित आयोजक समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे वहीं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।