प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी पात्र हितग्राहियो को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य

विज्ञापन 

अम्लेश्वर 18 जनवरी : प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर द्वारा शहरी गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए नगर के प्रत्येक वार्डों में अलग अलग कैंप लगा आवेदक हितग्राहियों से 135 फॉर्म प्राप्त हुए जिसमे 78 फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है और निरंतर मिशन मोड में एंट्री की जा रही है।उक्त योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती प्रीती गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 अंतर्गत शासन के मंशा अनुरूप नगर के वार्डों में निवासरत गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए पालिका कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वार्डों में कैंप आयोजित कर पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिया गया है और उनका ऑनलाइन एंट्री भी किया जा रहा है।

 फेसबुक से जुड़े 

पात्र हितग्राहियों से अपील किया की, वे स्वयं कार्यालय उपस्तिथ होकर प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 का ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जिसके लिए नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 का हेल्प डेस्क काउंटर हितग्राहियों की सुविधा हेतु कार्यालय में स्थापित किया गया है।

आवेदन के सन्दर्भ में बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के लिए 31 अगस्त 2024 के पूर्व से निकाय क्षेत्र में रहवासी होना अनिवार्य है तथा परिवारों के समस्त सदस्यों का आधारकार्ड, मतदाता परिचय पत्र, सक्रिय बैंक पासबुक, माता पिता यदि जीवित है तो उनका आधारकार्ड अन्यथा सिर्फ नाम , जमीन दस्तावेज, वार्षिक आय 3 लाख से कम होने का प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र) आवेदन के साथ संगलन करना है, अब जाती प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दिया गया है| उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता प्राप्त कर अमलेश्वर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 324 आवास पूर्ण कर पक्के आवास का सपना साकार हो चूका है एवम 29 आवास विभिन्न स्तरों में प्रगतिरत है।

आचार संहिता प्रभावशील होते ही सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही हुई शुरू

दुर्ग 20 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय/पंचायत निर्वाचन 2025 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही जिले में नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध...

अम्लेश्वर नगर में खिलेगा कमल, डबल इंजन की सरकार में होगा विकास/ धर्मेंद्र सोनकर

अम्लेश्वर 20 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के युवा भाजपा नेता अध्यक्ष पद के दावेदार धर्मेंद्र सोनकर ने चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है