अमलेश्वर 10 नवंबर : पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में एडवेंचर खो खो क्लब के तत्वाधान में चल रहे,08 से 10 नवंबर तक राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के समाज सेवी पवन खंडेलवाल पहुंचे साथ में नगर पालिका अमलेश्वर के पूर्व सरपंच दयानंद सोनकर भी कार्यक्रम में शिरकत किया साथ में ऐ क्लास विद्युत ठेकेदार एवं झीट के वरिष्ठ नागरिक गजानंद सिन्हा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। एडवेंचर खो खो क्लब के द्वारा श्री खंडेलवाल का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। आपको बता दे आज खो खो प्रतियोगिता का अंतिम दिवस है।आज समापन होगा जिसके मुख्य अतिथि खेल मंत्री टंक राम वर्मा होंगे।