दुर्ग 14 जुलाई : स्वावलंबी योग एकेडमी गंज पारा दुर्ग में जयंत विष्णु भारती अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन व उद्धव राम साहू अध्यक्ष जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग के मार्गदर्शन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में 10 वर्ष से लेकर 28 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभगियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल,आर्टिस्टिक योगासना सिंगल,आर्टिस्टिक योगासना पेयर व रिदीमिक योगासना पेयर अलग -अलग इवेंट में शहर व ग्रामीण अंचल के प्रतिभागियों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय सांसद विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा थे।सांसद जी ने जिला स्तरीय योगासना खेल प्रतियोगिता के सभी पदाधिकारियों को इस बेहतर आयोजन के लिए प्रशंसा की,उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों व उनके पालकों से योग को दैनिक जीवन मे शामिल करने का सलाह दिया।तत्पश्चात प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सांसद महोदय के करकमलों से प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाले प्रतिभागी,अब आगामी राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में निर्णायकगण,मधुस्मिता पंडा,हितेश कुमार तिवारी,लिली सोनी,दामिनी साहू,नागमणि ,पुष्पा साहू,
मोनिका साहू,धीरेंद्र वर्मा,ओम प्रकाश,पायल चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में आंनद सिंह संस्थापक,स्वावलंबी योग एकेडमी दुर्ग,सुधा सोनी,नीतू गुप्ता,प्रेमा टावरी, डॉ.तृप्ति खनंग,प्रेरणा साहू,तुमेश्वरी साहू,यशोदा साहू,खिलेंद्र साहू,संदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष,तिजऊ साहू,प्रकाश टावरी का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन खिलेंद्र साहू ने किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से नरेंद्र पटेल प्रभारी पतंजलि योग समिति दुर्ग,गजेंद्र ठाकुर,शत्रुहन साहू,संतोष चौरसिया,संतोष दास,सुमन भारती,विमला पटेल,सरिता साहू,सुषमा बेपारि व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।