सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर के मुख्य आतिथ्य एवं सामाजिक बुद्धजीवी की उपस्थिति में युवा जिला लोधी समाज बिलासपुर के संदर्भ में गहन मंथन हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश सिंगौर ने विस्तार से जानकारी देते हुवे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री घनश्याम वर्मा जी एवं प्रदेश संगठन व बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद वर्मा जी के निर्देश में चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है जिसके लिए मैं प्रदेश पदाधिकारियो का मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

श्री सिंगौर ने आगे कहा कि युवाओं का एकता बनाये रखने के लिए युवा साथी ज्यादा से ज्यादा आगे आए जिससे समाज का निश्चित रूप से विकास की ओर अग्रसर होगा।आप सभी सामजिकगणों से आह्वान करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के मुख्य धारा से जुड़े और समाज को एक नया गति प्रदान करें, निश्चित रूप से नई दिशा मिलेंगे और हमारे समाज एक अग्रणी समाज बनेंगे ।

 फेसबुक से जुड़े 

बता दें कि युवा जिलाध्यक्ष लोधी समाज बिलासपुर का चुनाव तिफरा में संपन्न हुआ जिसमे सर्व सम्मति से मोहन राजपूत को युवा जिलाध्यक्ष और सचिव के रूप में बसंत वर्मा जी को चयन किया गया प्रदेश के युवा अध्यक्ष सुरेश सिंगौर ने युवा जिलाध्यक्ष और सचिव को नई दायित्व के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया व समाज के युवाओं को साथ लेकर चलने की बात कही । जातिगत जनगणना में लोधी समाज का नाम नही है जबकि लोधी समाज छत्तीसगढ़ में बहुसंख्यक में है जिसे छत्तीसगढ़ के जातीय सूची में जोड़ा जाए । युवा जिलाध्यक्ष बनने के बाद मोहन राजपूत जी ने युवाओं को साथ लेकर चलने और समाज के सुख दुख मे ,समाज के हर कार्यक्रम में अपने और अपने युवा साथियों को साथ लेकर चलने प्रदेश पदाधिकारियो को आस्वस्त किया वही बसंत वर्मा सचिव ने कहा समाज का निर्णय सर्वमान्य है, विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और समाज हित का कार्य करते रहूंगा का विस्वास दिलाते हुवे प्रदेश पदाधिकारी को वादा किया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुंगेली जिला महासचिव रामरतन राजपूत , जिला प्रतिनिधि के रूप में श्री राहुल वर्मा जी मारो सर्किल अध्यक्ष बबलू राजपूत, युवा जिलाध्यक्ष मुचकुंद राजपूत, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंगौर, बिलासपुर सर्किल अध्यक्ष सनत राजपूत , बिल्हा सर्किल अध्यक्ष बलराम सिंह वर्मा ,पूर्व बिलासपुर सर्किल अध्यक्ष मंडेल सिंह वर्मा,जिला उपाध्यक्ष मोहित राजपूत, प्रदीप सिगौर संतोष कुमार वर्मा, कमलेश वर्मा, नान्हू लोधी एकता ब्लड बैंक , बुद्धेश्वर राजपूत, राजा राजपूत, राहुल वर्मा, प्रवीण वर्मा, कृष्णा लोधी, अश्वनी राजपूत ,राजेश वर्मा ,मोहन वर्मा ,ओमप्रकाश वर्मा, डोमन राजपूत,जय किशन राजपूत,दीपक राजपूत ,सुखसागर राजपूत ,प्रकाश राजपूत प्रदीप राजपूत,वरुण कौशिक,राजेंद्र कौशिक,अमित वर्मा, दीपेश राजपूत,पिलेश्वर वर्मा, भीषम वर्मा,प्रेमप्रकाश वर्मा,मानस राजपूत ,मनीष राजपूत ,अजय लोधी ,गंगा राम राजपूत,नेतराम लोधी, दिनेश लोधी आदि लोगो की उपस्थिति रही ।

विज्ञापन 

जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं/ केंद्रीय अध्यक्ष

पाटन 26 दिसंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 79 वां राज अधिवेशन कार्यक्रम दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई मे आयोजित...

प्रदेश के महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 07 जनवरी को रायपुर में 

रायपुर 26 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है