नवनिर्वाचित युवा सरपंच विपिन चंद्राकर ने ली शपथ,मूल भूत सुविधाओ पर करेंगे काम

तर्रा 04 मार्च: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में नवनिर्वाचित सरपंच विपिन चंद्राकर ने ली शपथ। श्री चंद्राकर ने अपने 16 पंचों के साथ छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों को निष्ठा पूर्वक निभाने का लिया संकल्प, साथ गोपनीयता का भी ली शपथ।

नवनिर्वाचित सरपंच विपिन चंद्राकर के साथ
वार्ड क्र 01 जामवंत पाटिल ,वार्ड क्र 02 रंजना ठाकुर, वार्ड क्र 03 हेमराज ठाकुर ,वार्ड क्र 04 उर्वशी चंद्राकर, वार्ड क्र 05 पुष्पा ठाकुर, वार्ड क्र 06 प्रदीप भट्ट ,वार्ड क्र 07 तुलसी चंद्राकर, वार्ड क्र 08 रामानंद चंद्राकर, वार्ड क्र 09 गौकरण ठाकुर,वार्ड क्र 10 राकेश चंद्राकर, वार्ड क्र 11 प्रभा चंद्राकर ,वार्ड क्र 12 भारती यदु, वार्ड क्र 13 सुरेखा चंद्राकर, वार्ड क्र 14 चिम्मन लाल सोनी, वार्ड क्र 15 सुमित्रा चंद्राकर ,वार्ड क्र 16 कुलदीप भारद्वाज ,वार्ड क्र 17 पुष्पा मनहरण पंच ने ली शपथ।

 फेसबुक से जुड़े 

श्री चंद्राकर ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ काम करेंगे ग्राम के विकास के लिए जन भागीदारी जरूरी है। निश्चित ही ग्राम के विकास में सब मिलजुल कर बिना कोई भेदभाव के काम करेंगे। शासन की योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

मौके पर पूर्व सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक खिलावन चंद्राकर, ग्राम पंचायत के सचिव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन 

कौही : समर क्लास में बच्चों ने कहा “स्कूल जाबो-पढ़के आबो”

कौही (पाटन) : शासकीय प्राथमिक शाला कौही में शुक्रवार 11 अप्रैल को समर क्लास में शिक्षा क्रांति ज्योतिबाफुले जी के जयंती पर शिक्षा, महिला...

ग्राम पंचायतों में लगा ग्रहण, पंचायत सचिवों के हड़ताल के चलते वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं 108 ग्राम पंचायतों के सरपंच

पाटन  : 11 अप्रैल, जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले 108 ग्राम पंचायत के सचिव 17 मार्च से हड़ताल पर है जिससे पंचायतो में...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है