तेलीगुण्डरा में तहसील स्तरीय मानस संगोष्ठी का आयोजन में पहुंची श्रीमति रजनी बघेल

करन साहू पाटन 30 जून / तहसील मानस संघ पाटन के तत्वावधान में ग्राम तेलीगुण्डरा में मानस संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मानस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में गजानंद अवस्थी भागवताचार्य पंहडोर , नीलकंठ ठाकुर बोरीद, मनहरणलाल वर्मा अरसनारा, देवेन्द्र वैष्णव बालोद , श्रीमती लेखनी वर्मा करेला, एवं पीलेश्वर देशमुख बेलौदी राजनांदगांव के द्वारा मानस पर व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा अंचल के मानस मंडली द्वारा संगीत मय भजन प्रस्तुत किया।

संगोष्ठी का मूल उद्देश्य मानस के मर्मग्यो द्वारा भगवान राम के चरित्र मानव जीवन मे उतारकर जीवन को धन्य बनाना है।इस प्रकार का आयोजन का इस वर्ष पहला मंच है।पहले छोटे स्तर पर मंचन किया जाता रहा है। किन्तु इस वर्ष तहसील स्तरीय आयोजन कर पूरे तहसील में मानस प्रमियों के लिए भक्तिमयी वातावरण बनाया गया।कार्यक्रम में आसपास के अंचलो से रामायण के ज्ञाता पहुंचे हुए थे।कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग लोक सभा के सांसद विजय बघेल जी के दिल्ली प्रवास में होने के कारण प्रतिनिधि के रूप में श्रीमति रजनी बघेल जी की उपस्थिती हुई।अध्यक्षता श्रीमती रामबाई सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, विशेष अतिथि मेहत्तर वर्मा जी अध्यक्ष जिला मानस संग, दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्यमण्डल पाटन, श्रीमति निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा, धनराज साहू, घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य, के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहें ।

 फेसबुक से जुड़े 

उक्त अवसर पर आयोजन समिति के तहसील मानस संघ के अध्यक्ष टीकाराम साहू, प्रवक्ता डा.गुलाब साहू, मुरली वैष्णव सचिव, भुनेश्वर मंडावी, हितेंद्र साहू कोषाध्यक्ष, कामता साहू श्रीमती आरती साहू उपाध्यक्ष, थानुराम देवांगन संयोजक, पुणेश्वर साहू, दयानंद साहू मीडिया प्रभारी, केंद्र अध्यक्ष खम्हरिया पाटन सनत साहू, झीट महुदा डमान पटेल, पांहदा अमलेश्वर गिरधारी साहू सेलूद दीपक बारले, बेल्हारी भेल चन्द्राकर, रानीतराई योगेश ठाकुर पंडवानी गायक चेतन देवांगन, लीना साहू, सरस्वती साहू, रामनारायण वर्मा, नंदकुमार साहू, कमलेश्वरी साहू, गरीब दास साहू, चित्रसेन साहू, चोमिन साहू,वेदराम साहू, गजाधर वर्मा, हीरालाल पटेल, चेतराम साहू, मानसिंह पटेल, रामकुमार साहू, कुलेश्वर वैष्णव, नीलकंठ साहू, योगेन्द्र साहू, पारखत साहू, ज्योति साहू, रोमलाल साहू, सत्रुस्न सिन्हा आलेखूंटा, सरजूराम साहू अरमरी खुर्द, राधा साहू, कोलयारी, द्वारिका साहू, कमल किशोर चंद्राकर, कोमल चंद साहू, रामनाथ ठाकुर राजाराम यदु, नेवेन्द्र प्रजापति, टेकराम चन्द्राकर, बेनीराम साहू, योगेश निर्मलकर सहित जनमानस प्रेमी बहुत संख्या में उपस्थिति रहे।

विज्ञापन 

“पत्रकार संतोष देवांगन” को जान से मारने की धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सौंपा पाटन थाना में ज्ञापन

पाटन : अवैध शराब गांजा बिक्री करने वालों का भांडा फोड़ने वाले पाटन नगर में स्वतंत्र निडर निष्पक्ष पत्रकार "संतोष छत्तीसगढ़िया देवांगन" पर हुए...

शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में मनाया शाला प्रवेशोत्सव, बांटे गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक

जमराव : शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में 16 जून को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है