अम्लेश्वर 15 फरवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के कांग्रेस प्रत्याशी मोनू साहू ने जनादेश को स्वीकार करते हुए। अध्यक्ष दयानंद सोनकर सहित सभी निर्वाचित 18 पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने कांग्रेस के 10 निर्वाचित प्रत्याशियों को बधाई देते हुए नगर के जनता का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को टिकट देने के लिए आभार व्यक्त किया है। साथ ही चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने वाले सभी नागरिकों का भी आभार व्यक्त किया है साथ ही शिव महापुराण में सहयोग प्रदान करने वाले सभी शिव भक्तों का भी हृदय से आभार प्रकट किया है।
श्री साहू ने नगर पालिका अमलेश्वर के समस्त नागरिकों के लिए सुख समृद्धि की कामना की है। एवं अध्यक्ष सहित सभी पार्षद जनता के हित में काम करें और अमलेश्वर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करें यही शुभकामनाओं के साथ पुनः बधाई एवं आभार। साथ ही सभी प्रिंट मीडिया और सोसल मीडिया के पत्रकार साथियों का भी आभार।