अम्लेश्वर 24 अगस्त : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर में प्रशासक पाटन एसडीएम लवकेश ध्रुव और नगर पालिका परिषद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सतीश यादव अम्लेश्वर पालिका क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के साथ नगर पालिका ऑफिस में बैठकर पालिका क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में चर्चा किया।भा ज पा के मंडल महामंत्री कैलाश यादव ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अधिकारियों से परिचय करवाया। सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर एवं वरिष्ठ नेता रामाधार साहु एवं कैलाश यादव ने अपने चर्चा के दौरान जिसमे प्रमुख रूप पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गावो में बसाहट हो चुके शासकीय जमीन को आबादी करने, गावो में सरकारी घास ज़मीन पर अवैध कब्जा करके बेचने,रोड में बैठे गौवंश के लिए चारा पानी की व्यवस्था सहित गौठान निर्माण, अवैध कालोनियों को आवासीय करने एवं वहा रहने वाले निवासियो को मूलभूत सुविधा का लाभ दिलाने, नए राशन कार्ड तीव्र गति से हितग्राहियों को दिलाने एवं खारुन नदी महादेव घाट पुल मंदिर के पास अवैध रूप से गांजा और शराब के विषय को प्रमुखता से रखा।
नगर अध्यक्ष आलोक पाल ने महादेव घाट से लेकर तिरंगा चौक तक पिछले दिनों कई बार दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए रोड में स्टापर लगाने पालिका प्रशासन एसडीएम पाटन को ज्ञापन दिया गया। अपने स्तर की सभी समस्याओं को अतिशीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद के विकास के लिए विभाग से राशि भी जारी किया गया है जिस पर समिति गठित कर विकास कार्य पर मुहर लगाई जाएगी। वही पालिका के नवनियुक्त सीएमओ श्री मति प्रीति गुप्ता बैठक में प्रमुख रूप शामिल हुई।
मौके पर कैलाश यादव,फेरहा राम धीवर,रामाधार साहु, आलोक पाल,महिला मोर्चा की महामंत्री श्री मति लक्ष्मी देवांगन,शिवकुमार साहु,राहुल साहु,धर्मेंद्र सोनकर,कुमार साहु, ताम्र ध्वज साहु,कमलेश साहु,कुंजबिहारी साहु,देवा ठाकुर,सुनील शर्मा ,गोपाल साहु सहित अन्य कार्यकर्ता और पालिका प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।