अम्लेश्वर 4 जन.। पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके समापन के अवसर में
बतौर मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्रकार रहे।
विशेष अतिथि के रुप मे उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्रकार ,जनपद अंशु रजक, सरपंच शशिकला सिन्हा, समाज सेवी रूपेन्द्र(राजू) साहू रहे।
उपस्थित अतिथियों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। आयोजक समिति के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। मानस गान प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष राम बाई गजानंद सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक ,रमेश कौशिक ,टिका राम साहू ,अलख सिन्हा, डिजेंद्र साहू ,विष्णु सिन्हा ,मुकेश साहू, मंच संचालक रोहित साहू, पवन ठाकुर ,श्याम लाल सार्वे, प्रदीप सिन्हा, संजय पाल ,रविकान्त कौशिक, ऋषि कौशिक, टिकेश साहू ,रामानन्द पटेल, अजय ठाकुर ,कुलेश्वर सिंगौर, हेमंत कौशिक ,डिगेश सिंगौर, विवेक कौशिक, सूरज ठाकुर, अरुण साहू ,कन्हैया साहू ,बिट्टू पटेल, हरीश सार्वे, नरोत्तम सिन्हा, चुन्नी साहू सहित अन्य उपस्थिति रही।