आई.सी.एफ़. ए. आईं विश्वविद्यालय कुम्हारी का वार्षिकोत्सव समारोह आई फेस्ट 2024 संम्पन्न

विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कुम्हारी 3 फरवरी.। आई.सी.एफ.ए.आई. विश्वविद्यालय कुम्हारी का वार्षिकोत्सव समारोह आई फेस्ट-2024 विश्वविद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ. एन वी रमन्ना राव उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्य प्रकाश दुबे ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने विश्वविद्यालय की वर्ष भर की समस्त गतिविधियों जिनमे शैक्षणिक, साहित्यिक, खेल, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक एवं तकनीकी संबंधी उपलब्धियां शामिल रही का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.एन.वी रमन्ना राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, सकारात्मकता, ईमानदारी का होना नितांत आवश्यक है क्योंकि चरित्र और संतुलन से ही जीवन सफल होता है । वैज्ञानिक आविष्कारों एवं तकनीकी व्यवस्थाओं का बढ़ता स्तर आने वाले विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर सबित होगा । साथ ही भारत की विकास यात्रा में विकसित भारत जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए भारत की जी डी पी को आंकड़ों सहित बेहतर तरीके से विश्लेषित किया । इस आयोजन में विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, एकल गायन, समूह गायन एवं बॉलीवुड, टॉलीवुड सहित विविध रंगो की छटा देखने को मिली। सभी आगंतुकों ने कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की । कुलसचिव डॉ. मनीष उपाध्याय ने सभी को कार्यक्रम की सफलता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 फेसबुक से जुड़े 

इस पूरे आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्य प्रकाश दुबे, कुलसचिव डॉ. मनीष उपाध्याय अधिष्ठाता डॉ. के. किशोर कुमार आदि सभी प्राध्यापकगण, उपस्थित रहे । विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित अतिथियों में एन.आई.टी. के प्रोफेसर डॉ. अनुज शुक्ला सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दी । आमंत्रित अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मनीष उपाध्याय द्वारा सम्मानीय अतिथिगणों एवं सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आई फेस्ट 2024 विश्वविद्यालय का यह वार्षिकोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आई फेस्ट 2024 के पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों क्रमशः नटवर झा, आशी डेनियल, वंशिका अग्रवाल, चंदन, श्रध्दा और कुशल देवांगन द्वारा किया गया ।

 

सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष...

तहसील साहू संघ पाटन में सम्मानित हुए, डॉक्टर यमंक कुमार साहू

करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई :  तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है