रानीतराई 06 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत पर्यटन स्थल खारू नदी के तट में बसे महाकाल के नगरी कौही मंदिर में 07 जुलाई को भगवान जगन्नाथ के भव्य रथ यात्रा निकलेगी जिसकी तैयारी श्री महाकाली श्री हनुमान मंदिर परिषद् के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है।
परिषद् के अध्यक्ष योगेश्वर साहू ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ की यात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर वापस मंदिर प्रांगण में विराम होगा। यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को महाप्रभु का भोग प्रसाद दिया जायेगा आपको बता दें कि इस यात्रा में प्रभु जगन्नाथ सुभद्रा और बलभद्र सवार होकर अपनी मौसी के घर जाते है मान्यता है की जो भी भक्तजन रथ यात्रा में रथ को खींचते हुए भजन कीर्तन करते है उन्हे पुनर्जन्म से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर परिषद् के सदस्यों सहित आस पास के ग्रामीण सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।