अम्लेश्वर 06 जुलाई : विकास खंड पाटन अंतर्गत प्राथमिक शाला सांकरा में एक पेड़ मां के नाम तहत कार्यक्रम में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के मुहीम लेकर रवि सिंगौर महामंत्री ने पालको के साथ किया वृक्षारोपण। श्री सिंगौर ने उत्तर पाटन के आम नागरिकों से भी अपील कर एक पेड़ लगाने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर प्रधान पाठक एच आर ठाकुर, मनहरण सिंगौर, तुलाराम सिंगौर, ब्यासनारायण मंजू जैन, रूपा कौशल, शैलाजा वर्मा, ममता वर्मा, कुंज लाल वर्मा, सहित अन्य जन मौजूद रहे।