सेलूद 17 नवंबर : पाटन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम घुघुवा(क) एवं आस-पास के गाय बछड़ों में खतरनाक लम्पी रोग फैल रहा है, साथ ही कई पशुओं की भौरी रोग से ग्रस्त होने पर मौत हो गयीl उल्लेखनीय है कि पाटन क्षेत्र के 7 गाँवों में राजनांदगांव जिला की निवासी पद्मश्री फुलबासन बाई का सुग्घर संगवारी सुग्घर गाँव अभियान के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों के साथ कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है, जिसके सबंध में 6तारीख को प्रथम बड़ा कार्यक्रम ग्राम ग्राम घुघुवा(क) में ही संपन्न हुआ थाl उपरोक्त कार्य योजना को माननीय सांसद महोदय विजय बघेल जी का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा हैl
इसी कड़ी में पशु संरक्षण की दिशा में पद्मश्री फुलबासन बाई द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है, ग्राम घुघुवा(क) में लगातार पशुओं की बिमारी एवं मृत्यु के संबंध में स्थानीय युवा भाजपा नेता एवं समाज सेवक इंजिनियर प्रणव शर्मा, समाज सेविका श्रीमती पूनम प्रशांत शर्मा से जानकारी प्राप्त होने पर सांसद महोदय के त्वरित निर्देश पर झीट एवं अमेरी अस्पताल से पशुचिकित्सकों की टीम द्वारा ग्राम में मुनादी कराकर सभी घरों के गाय बछड़ों का टीकाकरण एवं उपचार किया गयाl पशुचिकित्सकों द्वारा लम्पी और भौरी रोग के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक रहने को कहा गया गया, प्रथम लक्षण या कोई भी पशु के खान-पान में परिवर्तन पर पशुचिकित्सक से तत्काल संपर्क कर उचित ईलाज कराये एवं बीमार पशु को स्वस्थ पशुओं से सभी प्रकार से अलग रखें, बीमार पशुओं को खाना भी अलग से ही खिलाये, गाँव में अन्य पशुओं के साथ चराने न भेजे, टीकाकरण अवश्य कराये, आवश्यकता होने पर नजदीकी पशुचिकित्सकों से संपर्क करें या “मोबाइल पशु चिकित्सा हेल्पलाइन” नंबर- 1962 पर संपर्क कर शासन की उपलब्ध सेवाओं का निःशुल्क लाभ ले सकते हैंl
स्थानीय युवा भाजपा नेता एवं समाज सेवक इंजिनियर प्रणव शर्मा एवं समाज सेविका श्रीमती पूनम प्रशांत शर्मा ने पद्मश्री फुलबासन बाई, माननीय सांसद महोदय विजय बघेल जी, समाजसेवी लीलेश देशमुख जी, सुनील चौरसिया जी, पशुचिकित्सकों डॉ कश्यप जी, डॉ लोकेश सारंग जी एवं उनकी टीम व गौ-सेवक भाई उमेश साहू जी का आभार व्यक्त किया हैl