मोतीपुर 01 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलीडीह के निवासी श्रीमती कमलेश्वरी साहू ने सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल किया है। श्रीमती साहू के साथ उनके समर्थक के रूप में ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लोगों ने कहा कमलेश्वरी साहू बहुत ही सरल स्वभाव मिलनसार महिला है। निश्चित रूप से सरपंच के पद पर सुशोभित होगी और आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने में प्रयास रत रहेगी। शासन की योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेगी।