सेलूद में धूमधाम से मनाई गई स्वतन्त्रता दिवस, सेवा निवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मान

सेलुद 15 अगस्त : स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो के ग्राम सेलूद में 78वें स्वतन्त्रता दिवस को ग्राम पंचायत और शालेय परिवार ने मिलकर मनाया। पूरा देश आजादी के पावन तिथि को याद करते हुए देश के नाम कुर्बान होने वाले वीर सपूतों को नमन किया। जिन्होंने अपने जीवन और जवानी को देश के नाम कर दिया l परिवार को छोड़कर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दिया थ जाकर 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। आज हम स्वतंत्र भारत मे जीवन जी रहे है l मुख्य अतिथि महंत सुकृत साहेब जी कहा कि भारत गुलामी की जंजीरों से निकलकर स्वतंत्र हुआ है। इस लड़ाई में न जाने कितने अपने शहीद हुए है। सबने कुछ न कुछ खोया है तब जाकर आजादी मिली है। भारत सनातनियो की भूमि है। साधु संतों का देश है। जहां हमे सिखाया गया है कि अपने मातृभूमि के लिए अपना जीवन अर्पण कर दे। भारत को आजाद कराने के लिए वर्षों तक हमारे पूर्वजों अपने प्राणों की आहुतियां दी है। तब जाकर भारत आजाद हुआ है। आज हमें अपने अधिकार के साथ कर्तव्य का भी ज्ञान होना चाहिए तभी जाकर विकसित भारत बनेगा। कार्यक्रम को खेमिन साहू सरपंच, जयश्री वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य, सुरेंद्र बंछोर अध्यक्ष ने भी संबोधित किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

सभी अतिथियों ने ग्राम सेलूद में निवासरत सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जिसमें प्रमुख रूप से दौव्वा राम वर्मा, नंदकुमार तिवारी, जीवराखन वर्मा, अर्जुन बंछोर, अर्जुन साहू, रामजी देवांगन, टी पी शर्मा, तेमुनकर, अशोक यादव, ओमकार साहू, श्रीमति नोमिता शर्मा, दयालूराम यदु, हीरालाल ठाकुर, अमोलक चावला एवं ग्राम के स्वच्छता समूह की बहनों का भी सम्मान किया गया जिसमें अध्यक्ष सत्यभामा बंछोर उर्वशी बंछोर एवं समूह की सभी बहनों शामिल हुए l प्राथमिक शाला, शिशु मंदिर और कन्या शाला के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दिया।

 फेसबुक से जुड़े 

उपरोक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि श्री सुकृत्सदास शास्त्री जी साहित्य वेदांताचार्य कबीर आश्रम सेलूद, अध्यक्षता श्रीमती खेमिन साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयश्री वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विशेष अतिथि खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य, चंद्रकांत चंचल यादव उपसरपंच, श्रीमती अंजनी बनछोर, श्रीमती गंगोत्री नायक, नंदकुमार तिवारी, रमेश देवांगन अध्यक्ष SMDC सेजस स्कूल, तारेंद्र बंछोर अध्यक्ष SMDC शा. कन्या उच्च. मा. शाला, लल्लू यदु, लक्ष्मण साहू, मीनू डहरिया अध्यक्ष, सुरेन्द्र बंछोर अध्यक्ष ग्राम सभा, कृष्ण कुमार साहू। सांसद प्रतिनिधि SMDC, लवण बंजारे सांसद प्रतिनिधि SMC, सुनीता सेन सांसद प्रतिनिधि SMC शास बालक प्राथमिक शाला सेलुद बाजार चौक, टामन लाल साहू जी सांसद प्रतिनिधि सेजस स्कूल सेलूद, सीता बंछोर जी सांसद प्रतिनिधि शास कन्या शाला सेलूद, भागवत बंछोर विधायक प्रतिनिधि सेजस स्कूल सेलूद, संजय यादव
विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन एम बी बंजारे प्राचार्य शासकीय कन्या शाला सेलूद एवं आभार प्रदर्शन खेमलाल साहू पूर्व सरपंच ने किया l कार्यक्रम का संचालन टंडन और साहू मेडम के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सरिता कुंजाम प्रधानपाठक, पलक बंछोर प्रधानाचार्य शिशु मंदिर, हुपेंद्र साहू सचिव, राहुल साहू, रेणुका कुर्रे, विकास बारले, पंचगण गोविंद साहू, किरण सोनवानी, सुनीता सेन, राधा देवांगन, त्रिवेणी कश्यप, मन्नू यदु, प्रणय टिकरिया, रेणुका ठाकुर, ग्रामीण जन लखन सेन, दी के सिंग, त्रिभुवन यदु, प्यारेलाल साहू, कौशल बनपेला, लक्ष्मण वर्मा, भोलाराम साहू, राजू देवांगन, दिनेश बरहरे, लिखण साहू, दिलेश्वरी देवांगन, जीवन साहू, गीता साहू, नरोत्तम साहू, नंद ठाकुर, प्रेमलाल साहू, गुमान साहू, संतोष, शांति देवांगन, विमला, रमाकांत साहू, कुमार देवांगन, खिलेन्द्र साहू, दीपिका तथा शिशु मंदिर, कन्या शाला और प्राथमिक शाला के शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति रही।

विज्ञापन 

   

मर्रा हाई स्कूल में सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत निशुल्क सायकिल वितरण किया गया

पाटन 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार में चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा की छात्राए लाभाविन्त हुई।सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत...

सड़कों से पशुओं को हटाने की कार्यवाही चलती रहें, कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

दुर्ग, 10 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर कांफ्रेेंस हेतु निर्धारित विभागीय एजेंडा की विभागवार अधिकारियों...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है