रानीतराई 30 अक्टूबर । जय स्तंभ चौक कौही में जिला एवं जनपद निधि से स्वीकृत कला मंच का लोकार्पण एवं न्यू स्टार लक्ष्मी उत्सव समिति के तत्वाधान में माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे,अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जप ने की।विशेष अतिथि मनोरमा टिकरिहा सरपंच,मेहतर जोशी अध्यक्ष ग्राम विकास समिति ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया।
इस अवसर पर सतनामी समाज के अध्यक्ष रामसाय मारकंडे,उपाध्यक्ष राजेंद्र जोशी,कोषाध्यक्ष उद्धव मारकंडे,खेलन जोशी,नारायण मारकंडे,कुंजीलाल धनकर, इंद्रावण ठाकुर,बीरबल धनकर,डोमेन्द्र मारकंडे,गंगाराम साहू कुलेश्वर देवांगन,डा संतोष साहू,राजेंद्र देवांगन,गजेंद्र साहू,वीरेंद्र मारकंडे,तामेश्वर देवांगन,पंचराम साहू भागीरथी पवार,दिलीप देवांगन,बैसाखू धनकर एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।