जामगांव (एम): पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रुही परम पूज्य गुरुघासीदास बाबा जी 267वीं जयंती मंडई मेला मिलन के कार्यक्रम बड़े धूम -धाम के साथ 21दिसंबर को मनाया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमति हर्षा लोकमणि चंद्राकर जी जिला पंचायत सदस्य, लोकमणि चंद्राकर उत्तर मंडल अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ घनशयम कौशिक जी जनपद सदस्य पाटन विशेष अतिथि के रूप में युवा मोर्चा महामंत्री राजू साहू उपाध्यक्ष रविकांत कौशिक, लकुश चंद्रकार जी,कैलाश जांगडे,सुरेंद्र सिंगौर,राजकुमार ठाकुर,अजय चंद्राकर,भीसम सिंगौर रहे।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्ष लोकमणि चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनखे मनखे एक समान के नारा देने वाले गुरु घासीदास बाबा को सादर नमन सत्य और अहिंसा के पुजारी गुरु घासीदास जी जिसके बताए हुए मार्ग पर आज समूचे मानव जाति चलते हैं।इस अवसर पर सतनामी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य वरिष्ठ गण एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।