गुरु घासीदास बाबा ने सत्य, अहिंसा, शांति के राह पर चलने का दिया संदेश /भूपेश बघेल

कुम्हारी । गुरु घासीदास बाबा जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुगदा पहुंचे जहां उन्होंने समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सतनाम भवन स्थित जैतखाम में जाकर पूजा अर्चना कर समाज के नागरिकों को बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग सत्य अहिंसा पर चलने की बात कहीं। इस दौरान सतनामी समाज के पदाधिकारी युवा पुरुष महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित हुए और समिति द्वारा ढोल ताशे के साथ बाबा की शोभायात्रा निकाली गई । इस दौरान समाज के सभी नागरिकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुष्पहार से स्वागत किया गया । मंच से भूपेश बघेल ने बाबा घासीदास के अमृत वचन मनखे मनखे एक समान के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि बाबा का संदेश है कि समाज मे हिंसा के लिए कोई स्थान नही है सबकों एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए बाबा जी का ध्वज भी शांति का प्रतीक है। इस अनमोल वचन से समस्त मानव जात में समानता व एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास का भाव उत्पन्न हुआ है। बाबा के वचन आज भी प्रासंगिक हैं जिसमें कहा गया है कि इंसान दिखने से बड़ा नही उसकी सोच बड़ी होनी चाहिए और इससे सिर्फ सतनाम समाज ही नहीं वरन अन्य सभी समाज के लोगों के लिए भी यह एक अनमोल वचन है आज की राजनीति के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए आपसी वह वैमनस्य और कटुता के भाव को परे रखते हुए परस्पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना रखनी चाहिए । उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को पुनः गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक बधाई दी ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस अवसर पर सतनामी समाज के रोहित कुर्रे रूपेश कुर्रे खुमान सिंह मार्कण्डे राजू मार्कण्डे अजय जोशी मुकेश चेलक ढालसिंग लक्ष्मी मार्कण्डे तेजा डहरिया सहित कुम्हारी पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत थनेश पटेल सहित युवा कार्यकर्ताओ व समाज के नागरिकों के साथ ग्रामीणजनों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

विज्ञापन 

मोमबत्ती व दीयों से होगा शहर जगमग महिलाओं ने मोमबत्ती बेचकर कमाये 20 हजार रूपए

दुर्ग, 23 अक्टूबर / बच्चों का पालन पोषण और घर के कार्य में अपना समय व्यतीत करने वाली महिलाएं आत्मनिर्भर नारी के रूप में...

जनजाति उत्सव पर जनजाति समूह नृत्य एवं पोस्टर छायाचित्र की प्रदर्शन का भव्य आयोजन

चरोदा 23 अक्टूबर : डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में 'जनजाति उत्सव' के तहत 'जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत- ऐतिहासिक, सामाजिक एवं...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है