दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से बड़ी संख्या में राम भक्त अपनी आस्था के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए
मार्च माह से वृद्ध जन भी रामलला के दर्शन कर सकेंगे —- ललित चंद्राकार
दुर्ग से 7 फरवरी को रवाना हुए आस्था स्पेशल ट्रेन से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के राम भक्त बड़ी संख्या में रवाना हुए राम भक्तों को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने अपनी मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी मंगल यात्रा करने वालों में प्रमुख रूप से मंडल भाजपा अध्यक्ष गिरेश साहू , फते लाल वर्मा, शैलेंद्र सैंडे रहे
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि हम सब के आराध्य भांचा राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन भूमि है हम सभी के लिए गर्व का विषय है कोई भी शुभ कार्य करने से पहले हमारे छत्तीसगढ़ की परंपरा है भाषा और भांजे का मुख दर्शन किया जाता है और पैर छुए जाते हैं प्रभु राम के बाल मुख के दर्शन से ही मन प्रफुल्लित और आनंदित हो जाता है ग्रामीण विधानसभा के सैकड़ो राम भक्त मंदिर के निर्माण अपनी भूमिका गिलहरी के रूप में निभाई है आने वाले समय में ग्रामीण विधानसभा के और भी राम भक्त दर्शन हेतु जाएंगे
मुख्यमंत्री विष्णु देव जी के द्वारा रामलला दर्शन योजना मार्च माह से वृद्ध जनों को दर्शन करवाएंगे साथ में उनके साथ उनके आंख और कान बनकर एक केयरटेकर भी जाएगा श्रवण कुमार की भूमिका निभाएंगे |