पीएम श्री स्कूल गभरा में ध्वजारोहन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जामगांव एम 26 जनवरी :  पीएम श्री शा. प्रा. शा. गभरा, ब्लॉक पाटन में गणतंत्र दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन धूम – धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पाटन ब्लॉक स्रोत समन्वयक खिलावन चोपड़िया थे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से प्रभात फेरी व ध्वजारोहन के साथ बच्चों द्वारा गीत, कविता, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही सम्मान समारोह में स्कूल में शिक्षण में सहयोग करने के लिए मेहत्तर वर्मा, रुपेश चंद्राकर, नंदू निषाद, कु. दीक्षा, कु. चेतेश्वरी, श्रीमती आशा कुर्रे, गभरा से खिलेश वर्मा संकुल समन्वयक- घुघुवा एवं श्री खिलावान चोपड़िया बी.आर.सी. पाटन सभी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

साथ ही स्कूल स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुआ था जिसमें खेल – बोरा दौड़, जलेबी दौड़, सुई धागा,सुरुली कुर्सी, गोली चम्मच, 50 मीटर दौड़, खेल हुआ, जिसमें प्रथम आये बालक, बालिकाओं में सनम, हर्षिता, रागिनी, निहारिका, तनूजा, समीर, कमलेश, खिलेन्द्र,प्रेम ठाकुर, योगेश ठाकुर, लक्ष्मी, एवं कर्तब्य को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही नियमित उपस्थित के लिए कशिश, अनुशाशन के लिए मीनाक्षी, ईमानदारी के लिए तुनालिका,एवं बेस्ट पढ़ाई-लिखाई के लिए योगेश यदु को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया।

इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री रमेश शर्मा, सहायक शिक्षक श्री मंगलू राम पारधी, smc के सभी सदस्य, रसोइया, सफाई कर्मी, आँगन बाड़ी के कार्यकर्त्ता, सहायिका, एवं पालक गण उपस्थित थे।

विज्ञापन 

नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश निक्की भाले 13 मार्च को लेंगे शपथ

पाटन 11 मार्च : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पंचायत पाटन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद गण का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 13 मार्च...

सेलुद के युवा धरती के श्रृंगार करने में जुटे है,अपने जन्मदिन पर लगाते है एक पौधा हरियाली को बढाने के लिए

सेलुद 11मार्च : पाटन विधानसभा के ग्राम सेलुद के युवाओं ने धरती का श्रृंगार करने की अनोखी योजना बनाई ।सभी अपने जन्मदिन पर एक...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है